परशुराम को किसने मारा

👉वह सच्चाई जो आज तक आप से छुपाई गई👈
 👉आओ जाने परशुराम को किसने मारा👈
 ब्राम्हणों ने बहुत-सा मिथ्या प्रचार किया है । सचाई को छुपाया और झूठ को फैलाया है । जैसे परशुराम जी ब्राम्हण था, एक समय ब्राम्हणों और क्षत्रियो की लड़ाई हुई तो ब्राम्हण क्षत्रियो से हार गए । उसका बदला परशुराम ने लिया, लाखो-करोड़ो क्षत्रियो को मार डाला... यहाँ तक की पुराण अनुसार बच्चे को भी नही छोड़ा फिर जो गर्भ में बच गए थे,उसी से क्षत्रियो की पुनः वंश बढ़ा । और यहाँ तक कि परशुराम जी की महिमा गाकर खूब प्रचार किया, परंतु यह नही बताया कि परशुराम को किसने मारा .? परशुराम को हनुमान जी के नाना चक्रवर्त ने मारा था, जो हनिवर द्वीप का राजा था । जो भक्ति शक्ति युक्त आत्माएं होती है । वे ही अवतार रूप में जन्म लेती है मृत्यु के उपरांत वे पुनः स्वर्ग अस्थान पर चली जाती है । स्वर्ग के साथ पितर लोक भी है उसमें निवास करती है । वहां से जब चाहे पृथ्वी पर प्रकट हो जाते है । जैसे सुखदेव ऋषि शरीर छोड़कर स्वर्ग चला गया था । द्वापर युग मे राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाने के लिए बिमान में बैठकर आये थे । इसी प्रकार परशुराम जी का द्वापर युग मे आना हुवा था जब भीष्म के साथ युद्ध हुवा था । कबीर साहेब अपनी अमृत वाणी में बताया है कि... जीव धर्म बोध पृष्ठ 105 (2013) पर परशुराम तब द्विज कुल होइ,परम शत्रु क्षत्रिन का सोई ।। क्षत्री मार निक्षत्री किन्हें, सर्व कर्म करे कमीन । ताके गुण ब्राम्हण गावै, बिष्णु अवतार बता सराहवै ।। हनिवर द्वीप का राजा जोई,हनुमान का नाना सोई ।। क्षत्री चक्रवर्त नाम पदधारा, परशुराम को ताने मारा ।। परशुराम का सब गुण गावै, ताका नास नही बतावै ।।

Comments

Popular Posts